महापुरुष की मूर्ति पर फेंकी गंदगी, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पालिका परिषद महराजगंज के अमरूतिया वार्ड में स्थापित एक महापुरुष की मूर्ति पर शरारती तत्वों ने गोबर व मिट्टी पोत दिया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मूर्ति की साफ-सफाई कराई गई। इसके पहले भी मूर्ति खंडित करने का प्रयास किया गया था। अंगुली तोड़ दी गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग ही लोगों की भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से इस तरह की अशोभनीय हरकत किए हैं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। कोतवाल रवि कुमार रॉय ने बताया कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है। कोतवाल ने बताया कि प्रकरण में धारा 295 व 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। अराजक तत्वों के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील